5 'S' Methodology
अगर आप किसी संस्था में कार्यरत हैं या आप इंजीनियरिंग के छात्र हैं और अपने resume को और ज्यादा प्रभावशाली बनाना चाहते हैं तो '5s' के बारे में आपको जानना चाहिए। fresher और Experienced person के लिए यह important है।
5s क्या है ?
5s एक workplace management करने का एक जापानी तरीका है। यह सर्वप्रथम जापान की Toyota कंपनी में Toyota production system के अंतर्गत यूज़ किया गया था। ताकि हम कार्य को प्रभावी ढंग से सुरक्षित रूप से व्यवस्थित तरीके से कुशलता पूर्वक कर सकें।
साधारण तो 5s पाॅच s से आरंभ होने वाले जैपनीज शब्द होते हैं और हर s का एक अलग अलग मतलब होता है चलिए 5s के बारे में जानते हैं।
1. Seiri (छटाई करना) sorting
2.Seiton (सुव्यवस्थित करना) set in order
3.Seiso (स्वच्छता या साफ-सफाई) shine
4.Seiketsu (मानकीकरण) अनुशासन standardize
5.Shitsuke(अनुशासन) sustain
1 Seiri छटाई करना
छटाई का मतलब होता है आवश्यक तथा अनावश्यक चीजों को अलग अलग करना ।लेकिन छटाई करने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है। जैसे
1जिस इक्विपमेंट की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है । उसे हटा दें।
2जिस equipment की आवश्यकता है पर अभी नहीं चाहिए
3वह equipment जो चाहिए पर यहां नहीं चाहिए
4चीजें चाहिए पर इतनी मात्रा में नहीं चाहिए
*Sorting में red tag का इस्तेमाल किया जाता है। रेड टैग मटेरियल में लगाया जाता है जिनकी आवश्यकता नहीं होती है
Sorting के लिए दिशा निर्देश-
a) ऐसे कोई भी पार्ट jigs या fixtures जो पूरी तरह से खराब हो चुके हैं उन्हें हटा देना चाहिए।
b) डिफेक्टिव पार्ट स्क्रैप और चीज है जो अपनी जगह पर नहीं है उन्हें हटा देना चाहिए।
c) Unnecessary चीजें जिन की आवश्यकता नहीं पड़ती उन्हे भी हटा देना चाहिए।
2 seiton (सुव्यवस्थित करना) set in order
सुव्यवस्थित करने का मतलब होता है हर चीजों की जगह निर्धारित की जाए और उन चीजों को उन निर्धारित स्थान पर रखा जाए । Shadow board इसका एक अच्छा उदाहरण है
शैडो बोर्ड एक mechanism है वर्कप्लेस मैनेजमेंट करने का ,जिसमें tools को 1 बोर्ड के ऊपर उनके निर्धारित स्थान पर रखा जाता है। जिससे tool को ढूंढने में समय की बचत होती है।
3 Seiso (स्वच्छता या साफ-सफाई) shine
Seiso का मतलब साफ सफाई से है अर्थात अपने work place को साफ सुथरा रखना चाहिए। कई संस्थाओं में साफ सफाई के लिए कुछ समय निर्धारित होते हैं।
4 Seiketsu (मानकीकरण)standardize
मानकीकरण का मतलब sorting, set in order और साफ सफाई के लिए नियम कानून बनाना ताकि उपरोक्त नियमों का पालन किया जा सके । अर्थात उपरोक्त तीनों s को लागू करने के लिए स्टैंडर्ड बनाना।
5 Shitsuke(अनुशासन)
sustain का मतलब चारों S के पालन के लिए employees को ट्रेनिंग देकर अनुशासित करना होता है।
Advantage (लाभ)
1.प्रोडक्ट की क्वालिटी बढ़ जाती है ।
2.Rejection में कमी आती है ।
3.Custumer Complain में कमी आती है ।
4.प्रोडक्टिविटी बढ़ जाती है ।
5.एक्सीडेंट में कमी आती है।
6.Transportation में समय बचता है ।
7.Searching time कम हो जाता है ।
8. दुर्घटनाएं कम हो जाती है।
9. कार्य करने के लिए Good Environment बनता है।
0 Comments